06
Jul
अकेला चना भाड नहीं फोड़ सकता – अक्सर इस बात को समाज में व्याप्त घोर निराशा के रूप मे व्यक्त किया जाता है परन्तु आत्मबल व विश्वास के सहारे अकेले व्यक्ति का रास्ता भी आसान हो जाता है। एसे ही कुछ अकेले चलने वाले व्यक्तियों को अलीगढ ज़िला प्रशासन द्वारा एकत्रित किया गया और एक दूसरे से प्रेरणा लेने का वातावरण तैयार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जनपद के वर्तमान ज़िलाधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह जी ने, जिनका यह प्रयास एक पोजीटिव सोच को विस्तार देने की पहल है।
इस अवसर पर वैदिक ट्री के विभिन्न प्रकल्प और प्रोजेक्टस को ज़िला प्रशासन व समाज के सामने रखने का मौक़ा मिला व मीडिया को इस पहल के बारे में अवगत कराया।
संबन्धित चित्र व मीडिया कवरेज: https://youtu.be/Hm0SW5k6vqY